Examples:
Nayak (नायक): Hero
बंधुगण आप अपना हौसला और उत्साह कुछ बचा कर रखें। क्योंकि मुझे उनकी स्ट्रेटेजी थकाने वाली नज़र आती है; जैसा रैम्बो फिल्म का नायक अपने विपक्षियों के साथ करता है :) अंतिम चक्र से पहले जिस तरह विपक्षी अपनी सारी शक्ति गवाँ चुका होता है, चुनाव आने तक या तो वे राजनीति से सन्यास ले चुके होंगे या सब देशभक्त निराश हो चुके होंगे :)
Hatotsahit (हतोत्साहित): Discouraged
माता जी कहती होंगी - मेरे राम लखन वापस आएंगे :) कौन जाने २ महीने में ही वापसी हो जाये, वरना बाकी सब भ्रष्ट नेता हतोत्साहित हो जाएंगे :)
Sarvajanik (सार्वजनिक): Publicly
हाँ समाचारपत्र बताते हैं कि चीनियों के वापस जाने की शर्त थी भारतीय सेना अपने ही जमीन पर बने कुछ बंकर तोड़े, जो कि हमने स्वीकार कर लिया। यही कारण है कि सरकार ने इसे सार्वजनिक रूप से अपनी विजय नहीं बताई।