Wednesday, July 21, 2010

Random Sentences in Hindi

बिना प्रयोजन यह प्रश्न पूछना एक मानसिक बीमारी है।

अभी पिछले हफ्ते ओला कैब का ड्राईवर मुझसे पूछ रहा था कि आपको कितना मिलता है।

इस लिए पूछ रहा था ताकि वह अपनी खुद की इनकम से तुलना करके या तो खुश हो या दुखी।

संतोष किसी में नहीं आजकल।

हाँ अगर बड़े-बूढ़े ये सवाल करें तो वो अपने संतोष के लिए करते हैं।

शुरू के दिनों में मैं टाल नहीं पाता था, पर अब कुछ जवाब नहीं देता

बस आग लगा दिया ना बेटा

मुझे ये सब पूछने वालों से बहुत चिढ़ है

ये कोई नहीं पूछताहै आप मैनेज कैसे करते हैं।

मुझे आजतक नहीं पता कि मेरे बेटे बेटियों और बहुओं को कितना मिलता है; यहाँ तक कि पति का भीनहीं पता था; क्योंकि कभी पूछा ही नहीं।